Rajasthan New CM: जयपुर (Jaipur) की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए, भजनलाल शर्मा (Bhajan lal Sharma) राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही विधायक विधायक प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) और दीया कुमारी (Diya Kumari) को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री नामित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की यहां हुई बैठक में शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल BJP के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है।
56 साल के भजन लाल शर्मा ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं। विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई, जिसमें वह सबसे आखिरी पंक्ति में खड़े थे।
भजन लाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर से हैं, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में उन्हें वहां से टिकट नहीं दिया गया, क्योंकि पार्टी को वो सीट जीतने लायक नहीं दिख रही थी।
मनोनीत सीएम BJP के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े रहे हैं।
उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा है. उनकी उम्र 56 साल है। चुनावी हलफनामे में उनकी व्यावसायिक आय के स्रोत इस तरह बताए गए हैं- श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के मालिक और भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय में वेतन, किराया, बैंक ब्याज।
उनकी कुल संपत्ति ₹1,46,56,666 है, जबकि देनदारी ₹35 लाख है। उन्होंने 1993 में राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर से एमए (राजनीति) पूरा किया।
बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि विधायक दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। BJP ने 199 सीटों पर हुए चुनाव में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है।