Rajasthan Assembly Elections 2023 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। करौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछ्ले साल नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान करौली में जो हुआ, आप उसे भूल सकते हैं क्या? यहां पत्थरबाजी में कितने ही लोग लहूलुहान हो गए, कितनों का व्यापार-कारोबार चौपट हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि ये हमले इसलिए नहीं रुकते हैं, क्योंकि दंगों के आरोपी मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) के आवास पर दावत करते हैं। जो अपराधियों को दावत देती है, क्या वो कांग्रेस आपकी रक्षा कर सकती है?
Assembly Elections 2023 Highlights: चुनावी राज्य राजस्थान के कोटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पेपर लिक मामले का जिक्र पर सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया। इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर
Assembly Elections 2023 Highlights: चुनावी राज्य राजस्थान के कोटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पेपर लिक मामले का जिक्र पर सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया। इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वो लॉकअप में जाएगा। ये भी मोदी की गारंटी है।
Assembly Elections 2023 Live: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि राजस्थान में दंगो का आरोपी रेड कार्पेट पर चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा हैं। कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वो कोई भूल सकता है क्या? उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था। लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।
पीएम मोदी ने कहा कि अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है - भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है - गहलोत जी कोनी मिले वोट जी।
Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। खड़गे ने कहा कि मोदी जी, झूठों के सरदार बन गए हैं। जो बातें हमने नहीं कही, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं। मैं मोदी के पिता को क्यों कुछ कहूंगा? मेरी तो खुद की मां और बहन आज से 75 साल पहले जलकर खाक हो गई थी, सिर्फ मैं और मेरे पिता बचे थे। अब PM मोदी झूठ बोल कर मुझे बदनाम कर रहे हैं।
Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम करीब 2-2.25 लाख नौकरी दे चुके हैं और 1 लाख प्रक्रिया में है। देश में केंद्र सरकार की वजह से ऐतिहासिक बेरोजगारी है इसे खत्म करने के लिए राज्य सरकारों को और काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि लाखों लाख लोगों को अगले 5 साल में रोजगार देंगे। बीजेपी ने कहा था कि प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। आज 9.5 साल हो गए क्या उन्होंने 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है? बीजेपी कहती कुछ है करती कुछ है लोगों को उनके घोषणा पर विश्वास नहीं है।
Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं। जैसै-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे यहां चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, BSP और अन्य दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी आज राजस्थान में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही जयपुर में एक रोड शो भी करेंगे।
इसके अलावा बीजेपी के कई और बड़े नेता आज राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी की पहली विजय संकल्प सभा अंता में दोपहर 12 बजे से होगी। इसके बाद कोटा में दूसरी विजय संकल्प सभा दोपहर 1:30 बजे से होगी।