Telangana Assembly Elections 2023 Highlights: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार अभियान आज यानी मंगलवार शाम 5 बजे थम गया है। तेलंगाना का चुनावी मौसम अन्य चार राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की तुलना में काफी लंबा रहा। इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है
Telangana Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार (28 नवंबर) शाम पांच बजे थम गया। राज्य में अभी सत्ता में भारत राष्ट्र समिति (BRS) है। प्रदेश की कमान सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) के हाथों में है। आज शाम पांच बजे भोपुओं का शोर थम जाएगा। सभी राजनीतिक दल
Telangana Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार (28 नवंबर) शाम पांच बजे थम गया। राज्य में अभी सत्ता में भारत राष्ट्र समिति (BRS) है। प्रदेश की कमान सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) के हाथों में है। आज शाम पांच बजे भोपुओं का शोर थम जाएगा। सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। कांग्रेस हो या बीजेपी सभी राजनीतिक दल पूरी क्षमता से चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। सभी दलों ने अपने बड़े और राष्ट्रीय नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतार दिया है। कांग्रेस की तरफ से आज चुनाव प्रचार में खुद सोनिया गांधी उतरेंगी। इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी लोगों से वोट मांगेंगे। इसके साथ ही पार्टी के कई और बड़े नेता आज तेलंगाना में डेरा डालेंगे। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी कई बड़े नेता आज यहां पहुंचे रहे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस देवरकोंडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी दूसरी जनसभा नागार्जुन सागर में होगी। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति वारंगल पश्चिम में एक रोड शो करेंगी। इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे आज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभाएं करेंगे।
KCR सरकार मुक्त होगा तेलंगाना
तेलंगाना के महबूबाबाद में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि BJP, BRS के चंगुल से तेलंगाना को बाहर निकालने को अपनी जिम्मेदारी मानती है। केसीआर (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने यहां जो भी घोटाले किए हैं, BJP सरकार उनकी जांच कराएगी। तेलंगाना को इस फार्महाउस सीएम की जरूरत नहीं। तेलंगाना के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हमने BRS के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने का संकल्प लिया है।’ कांग्रेस और BRS पर प्रहार करते हुए मोदी ने दोनों दलों को तेलंगाना को बर्बाद करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार ठहराया।
कोई नहीं चाहता कि KCR दोबारा आएं- अमित शाह
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि तेलंगाना में BRS के खिलाफ गुस्से का माहौल है। लोग नहीं चाहते कि KCR के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में वापस आए। हुजूराबाद में अपनी रैली में शाह ने कहा कि अगर जनता BRS या कांग्रेस को वोट देती है तो सीएम एक खास परिवार से होगा। BRS को वीआरएस देने का समय आ गया है। उनकी गाड़ी (चुनाव चिह्न कार) को गैरेज में भेजने का समय आ गया है।