Telangana Assembly Elections 2023 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य तेलंगाना के महबूबाबाद में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर बड़ा आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि KCR को बीजेपी की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। लंबे समय से KCR इस कोशिश में थे कि किसी तरह बीजेपी से दोस्ती कर लें। पीएम मोदी ने दावा किया कि जब वह एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही अनुरोध किया था। लेकिन बीजेपी कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती
Telangana Assembly Elections 2023 Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से बीजेपी ने KCR को मना किया है तब से BRS बौखलाई हुई है। BRS अब मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। BRS जानती है कि मोदी कभी BRS को BJP के आस-पास भटकने नहीं देंगे। पीएम मोदी ने दावा किया कि इस बार मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की अगुवाई वाली भा
Telangana Assembly Elections 2023 Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से बीजेपी ने KCR को मना किया है तब से BRS बौखलाई हुई है। BRS अब मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। BRS जानती है कि मोदी कभी BRS को BJP के आस-पास भटकने नहीं देंगे। पीएम मोदी ने दावा किया कि इस बार मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार चली जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग KCR सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं। कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं। लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और KCR बराबर के पापी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए तेलंगाना के लोग एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश नहीं दे सकते, ये बात मैंने तेलंगाना में हर जगह देखी है।
Assembly Elections 2023 Live updates: चुनाव आयोग ने राज्य में भारत राष्ट्र समिति की सरकार को कुछ आधारों पर आचार संहिता के दौरान किस्त का भुगतान करने की मंजूरी दी थी। वहीं, सरकार को आचार संहिता के दौरान इसे लेकर प्रचार नहीं करने के लिए कहा गया था। निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अपनी अनुमति वापस लेने के फैसले के बारे में सूचित किया। पीटीआई के मुताबिक, वित्त मंत्री ने किस्तों का भुगतान जारी करने के बारे में सार्वजनिक घोषणा की थी। उन्होंने कथित तौर पर कहा था, "किस्त सोमवार को दी जाएगी। किसानों का चाय-नाश्ता खत्म होने से पहले उनके खाते में राशि जमा हो जाएगी।"
आज दिग्गज नेता करेंगे चुनाव प्रचार
Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना विधानसभा के लिए वोटिंग के बेहद कम दिन बचे हैं। 30 नवंबर को होने वाले वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों के चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिल रही है। आज (27 नवंबर) तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता जनसभा और रोड शो करेंगे। बड़े नेताओं का जमावड़ा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की तरफ से भी लगने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना में 2 जनसभाएं करेंगे। इसके बाद शाम को हैदराबाद में एक रोड शो भी करेंगे।
इसके पहले पीएम मोदी ने सोमवार सुबह तिरुपति के बालाजी के दर्शन किए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा व अन्य नेता जनसभा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) का सफाया हो जाएगा। बता दें कि इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गएं हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा।