Assembly Elections 2023 Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) मतदान होगा। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोनों ही राज्यों में सियासी दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार के जरिए पूरा जोर लगाया। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुल 2,533 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे है। वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। एमपी में एक चरण में 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है
Assembly Elections 2023 Highlights: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि राज्य में एक चरण में 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। राजन ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिलों में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्रों में, मंडला के 55 मतदान केंद्र और डिंडौरी के 40 मतदान केंद्रों पर
Assembly Elections 2023 Highlights: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि राज्य में एक चरण में 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। राजन ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिलों में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्रों में, मंडला के 55 मतदान केंद्र और डिंडौरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। ये तीनों जिले नक्सल प्रभावित हैं। मतदान से पहले सभी केंद्रों पर मॉक पोलिंग कराई जाएगी।
Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी तो वह मौजूदा कांग्रेस सरकार के सभी कामों को खत्म कर देगी। इसके साथ ही राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि जो काम हमने जनता के लिए शुरू किया है उसे दोगुने रफ्तार से करेंगे। राहुल राजस्थान के तारानगर (चुरू) में 'कांग्रेस गारंटी रैली' को संबोधित कर रहे थे। पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से चुनाव जिताइए और जो काम हमने आपके लिए शुरू किए हैं उसे और तेजी से, दोगुने रफ्तार से हम आपके लिए करेंगे।
Assembly Elections 2023 Live: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणापत्र गुरुवार (16 नवंबर) को जारी किया। इसमें युवाओं को 5 साल में 2.50 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर परीक्षापत्र लीक एवं अन्य घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया जाएगा। नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे मामलों में दोषियों को दंड मिले।
Assembly Elections 2023 Live: 'राजस्थान संकल्प पत्र' जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हर क्षेत्र में भारत सरकार ने राज्स्थान के लिए विकास कार्य किया है, लेकिन हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। क्योंकि यहां पर जो तुष्टिकरण वाली सरकार है, पेपरलीक वाली सरकार है, घोटाले और भ्रष्टाचार वाली सरकार है, उसे हटाना आवश्यक है। नड्डा ने कहा कि गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और ये एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा हर एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी। हर सिटी में एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया जाएगा। वहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 'लाडो प्रोत्साहन योजना' शुरू की जाएगी। जिसमें बीजेपी सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी।
Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार (17 नवंबर) को होगा। विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे जो कि शान 6 बजे तक चलेंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इस बार मध्य प्रदेश में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधी टक्कर है। हालांकि सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है। यह पार्टियां कुछ सीटों पर उलटफेर कर सकती हैं।