Assembly Election Results 2023: पीएम मोदी आज शाम जाएंगे BJP मुख्यालय, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Assembly Election Results 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। इस मौके पर बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.30 बजे मुख्यालय जाएंगे। यहां पीएम मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सुबह वोटों की ग‍िनती से पहले कांग्रेस ने द‍िल्‍ली से लेकर भोपाल तक जमकर पटाखे फोड़े और जश्‍न मनाया

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Election Results 2023: वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। हालांकि रुझान कांग्रेस के लिए उल्टे पड़ गए।

Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में तो पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़कर रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिल रही है। तेलंगाना में जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं इस साल सुबह 10:00 तक के रुझानों के मुताबिक दो सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (3 दिसंबर 2023) दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 6 बजे देश के पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में 230, तेलंगाना में 119, राजस्थान में 199 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर आज रिजल्ट आने वाला है।

पीएम मोदी आज शाम जाएंगे पार्टी मुख्यालय


वोटों की गिनती के रुझानों में बीजेपी तीन राज्यों में आगे चल रही है। ऐसे में पार्टी की सफलता पर दिल्ली में स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी हर विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद पार्टी कार्यालय जरूर जाते हैं। वो पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हैं और कहीं ना कहीं आगे के लिए उन्हें जीत का मंत्र भी देते हैं। इन सबके बीच कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इन चुनाव में विपक्षी दलों की ओर से जो भी आरोप लगाए गए हैं। उसका आज वह जवाब भी दे सकते हैं।

Rajasthan Chunav 2023 Result Live: दूदू से भाजपा ने की जीत हासिल, बाबूलाल नागर को हराकर प्रेमचंद बैरवा हुए आगे

प्रधानमंत्री को लेकर जेबकतरा और पनौती जैसे शब्द का भी इस्तेमाल राहुल गांधी की ओर से किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (3 दिसंबर 2023) इसका जवाब जरूर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौजूद रह सकते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा "भाजपा इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी। जादूगर का जादू खत्म हो गया है। राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।