Get App

Assembly Election Results 2023: एमपी-राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

Assembly Election Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के नतीजे आज आएंगे। हालांकि शुरुआती रुझानों राजस्थान-मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में एक ट्रेंड वर्षों से चला आ रहा है। प्रदेश की जनता सरकार को रिपीट नहीं करती है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 10:53 AM
Assembly Election Results 2023: एमपी-राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर
Assembly Election Results 2023: सचिन पायलट पहले राउंड में पीछे चल रहे हैं।

Assembly Election Results 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है। वहीं शुरुआती रुझान भी सामने आ गए हैं। हालांकि ये महज रुझान हैं और जैसे-जैसे काउंटिंग होती जाएगी। रुझान के नतीजे बदल सकते हैं। इसके बाद पता चल सकेगा कि जनता ने किस पार्टी का राजतिलक किया है। रुझानों की माने तो भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश और राजस्थान में आगे चल रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश में कौन आगे कौन पीछे

मध्य प्रदेश में जिस तरह के रुझान आ रहे हैं। उसके मुताबिक, बीजेपी फिर सत्ता पर कब्जा जमा सकती है। मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। हालांकि उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी 131 सीटों पर आगे दिख रही है। वहीं कांग्रेस 86 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत पड़ती है।

जानिए राजस्थान में क्या हैं रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें