Assembly Election Results 2023: एमपी-राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

Assembly Election Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के नतीजे आज आएंगे। हालांकि शुरुआती रुझानों राजस्थान-मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में एक ट्रेंड वर्षों से चला आ रहा है। प्रदेश की जनता सरकार को रिपीट नहीं करती है

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
Assembly Election Results 2023: सचिन पायलट पहले राउंड में पीछे चल रहे हैं।

Assembly Election Results 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है। वहीं शुरुआती रुझान भी सामने आ गए हैं। हालांकि ये महज रुझान हैं और जैसे-जैसे काउंटिंग होती जाएगी। रुझान के नतीजे बदल सकते हैं। इसके बाद पता चल सकेगा कि जनता ने किस पार्टी का राजतिलक किया है। रुझानों की माने तो भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश और राजस्थान में आगे चल रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश में कौन आगे कौन पीछे

मध्य प्रदेश में जिस तरह के रुझान आ रहे हैं। उसके मुताबिक, बीजेपी फिर सत्ता पर कब्जा जमा सकती है। मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। हालांकि उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी 131 सीटों पर आगे दिख रही है। वहीं कांग्रेस 86 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत पड़ती है।


जानिए राजस्थान में क्या हैं रुझान

राजस्थान में मिल रहे रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 100 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 73 सीटों पर आगे चल रही है। राजस्थान के जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 5-5 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आगे चल रही है। मौजूदा समय में बीजेपी राज्य में बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस बढ़त के मामले में काफी पीछे नजर आ रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हम 135 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

Rajasthan Election Results 2023 Live: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे निकलीं आगे, झालरापाटन से बनाई बढ़त

तेलंगाना का रुझान

रुझानों में दक्षिणी राज्य तेलंगाना में भी कांग्रेस सरकार बनाती नजर आ रही है। तेलंगाना के सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। जिनमें कांग्रेस को 63 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं सीएम केसीआर की पार्टी BRS 30 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी को 4 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM चार सीटों पर चुनाव जीतती नजर आ रही है। हालांकि ये महज शुरुआती रुझान हैं और नतीजे धीरे-धीरे सामने आएंगे। राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा सीट में बहुमत का आंकड़ा 60 है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।