Exit Poll Results 2023 Highlights: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतदान हो चुके हैं। अब सभी लोग 3 दिसंबर को होने वाले वोटों की गिनती का इंतजार कर रहे हैं। ताकि नतीजे पता चल सकें। इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की उत्सुकता बढ़ा दी है। विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में मध्य प्रदेश में BJP को आगे बताया गया और राजस्थान में कांटे का मुकाबला बताया गया है। जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है
Assembly election Results 2023 Highlights: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। वोटर्स से मिले इन रुझानों में राजस्थान में बीजेपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत होती दिख रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को दूसरी बार सीएम बन सकते हैं। जबकि राजस्थान
Assembly election Results 2023 Highlights: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। वोटर्स से मिले इन रुझानों में राजस्थान में बीजेपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत होती दिख रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को दूसरी बार सीएम बन सकते हैं। जबकि राजस्थान में अशोक गहलोत को अपनी सत्ता गंवानी पड़ सकती है। सबसे ज्यादा 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं। यहां कांग्रेस को थोड़ी बढ़त मिलती दिख रही है।
अगर एग्जिट पोल सच साबित होते हैं, तो लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यह दक्षिण भारत में कांग्रेस का मनोबल बढ़ेगा। पार्टी ने इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया था।
राजस्थान में 25 नवंबर को हुए मतदान पर एग्जिट पोल के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब तक सामने आए चार एग्जिट पोल में से सभी में भाजपा को बढ़त बताई जा रही है। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 60 से 90 सीट पर सिमटती नजर आ रही है। ‘पोल ऑफ पोल्स’ में भाजपा को 112 सीट, कांग्रेस को 77 सीट और अन्य को छह सीट मिलने की बारे में बताया गया है।
एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सकती है। हालांकि तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस की सीटों के बीच कुछ खास अंतर नहीं है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें जा सकती हैं। छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll) पर बारीकी से नजर डालें तो मुकाबला भले ही कांग्रेस के पक्ष में झुका है लेकिन एकतरफा बिल्कुल नहीं है। अगर वास्तविक चुनाव नतीजे एग्जिट पोल के आसपास भी रहे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीटों का ज्यादा गैप नहीं है। ऐसे में यहां भी निर्दलीय और अन्य पार्टियों के बागी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।