Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 02, 2023 / 7:38 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार पर बरसे PM मोदी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Assembly Elections 2023 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 अक्टूबर) चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली है

Assembly Elections 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी अब राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 7 जिलों तथा राजनांदगांव,

Assembly Elections 2023 LIVE: कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा
Assembly Elections 2023 LIVE: कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा