Telangana Elections 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR (के चंद्रशेखर राव) इस बार दो सीटों से चुनावी मैदान में थे। इसमें से उन्हें अपनी पुरानी कामारेड्डी सीट पर जीत हासिल हुई लेकिन दूसरी सीट गजवेल से हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर उन्हें बीजेपी उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकटरमण रेड्डी (Katipally Venkata Ramana Reddy) ने करारी मात दी है। उन्होंने लगातार दो बार से मुख्यमंत्री और अगले विधानसभा के लिए कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के संभावित चेहरे को हरा दिया
अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 09:00