VIDEO: 'मर जाऊंगा, लेकिन दिल्ली नहीं जाऊंगा', CM हाउस पर विदाई भाषण में छलका शिवराज का दर्द

VIDEO: शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाने के पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता था कि मैं (दिल्ली) जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करूंगा।" पिछले हफ्ते अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी अटकलों के बीच चौहान ने कहा था कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि वह कभी भी राज्य में शीर्ष पद की दौड़ में नहीं रहे हैं।

अपडेटेड Dec 13, 2023 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने सीएम निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को CM हाउस से विदाई भाषण में कहा कि वह अपनी पार्टी से अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करेंगे। चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे पूरा करेंगे। पिछले महीने के विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद मोहन यादव आज उनकी जगह लेंगे। मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मनोनीत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं जगदीश देवड़ा आज यानी 13 दिसंबर को शपथ लेंगे।

चौहान ने दिल्ली जाने के पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता था कि मैं (दिल्ली) जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करूंगा।" पिछले हफ्ते अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी अटकलों के बीच चौहान ने कहा था कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि वह कभी भी राज्य में शीर्ष पद की दौड़ में नहीं रहे हैं।

64 वर्षीय चौहान ने मंगलवार को कहा, "जब कोई व्यक्ति आत्मकेंद्रित होता है तो वह अपने बारे में ही सोचता है। लेकिन BJP एक मिशन है, हर कार्यकर्ता के लिए कुछ काम है। मुझे जो भी काम सौंपा जाएगा, मैं करूंगा।" सत्ता में अपने कार्यकाल पर संतोष व्यक्त करते हुए, चौहान ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मोहन यादव के नेतृत्व में नयी भाजपा सरकार चल रहे कार्यों को तीव्र गति से पूरा करेगी।


ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानें क्यों कैंसिल किया दौरा

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा उनका (मोहन यादव) समर्थन करूंगा।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के साथ-साथ राज्य सरकार और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर लाडली बहना योजना के कारण भाजपा ने मध्य प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाई।

'लाडली बहना' योजना चौहान सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने अन्य चीजों के अलावा सड़कों, बिजली आपूर्ति और कृषि विकास की बेहतर स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि राज्य ने BJP शासन के दौरान सर्वांगीण विकास किया है।

चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और किसानों का कल्याण उनके लिए कभी भी वोट पाने का जरिया नहीं रहा। इस बीच, सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में महिलाओं का एक ग्रुप मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर जाकर चौहान की उपस्थिति में रोता हुआ दिख रहा है।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।