'कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा', सीएम हाउस के विदाई भाषण में भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान

Madhya Pradesh Chief Minister: शिवराज ने आगे कहा कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे। उन्होंने कहा कि एक बड़े मिशन के लिए हम भारतीय जनता पार्टी (BJP) का काम करते हैं और मिशन तय करता है कि हम कहां रहेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक मिशन है, उसमें हर कार्यकर्ता के लिए कोई न कोई काम है

अपडेटेड Dec 12, 2023 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने सीएम निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सीएम पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए। शिवराज ने कहा कि एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी। लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा।

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने सीएम निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान पत्रकारों ने पूछा कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आपने दिल्ली नहीं जाने की बात क्यों कही थी? इसके जवाब में शिवराज ने कहा कि अपने लिए कुछ मांगने से पहले मरना बेहतर समझूंगा। बता दें कि मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है। शिवराज सिंह चौहान की जगह अब मोहन यादव (Mohan Yadav) सीएम की कुर्सी में बैठेंगे।


शिवराज ने आगे कहा कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे। उन्होंने कहा कि एक बड़े मिशन के लिए हम भारतीय जनता पार्टी (BJP) का काम करते हैं और मिशन तय करता है कि हम कहां रहेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक मिशन है, उसमें हर कार्यकर्ता के लिए कोई न कोई काम है। पार्टी जो भी काम देगी, वो मैं करूंगा।

ये भी पढ़ें- विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को संभालेंगे छत्तीसगढ़ की कमान, दो डिप्टी सीएम सहित ये मंत्री लेंगे शपथ

बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेजी से चल रहे कामों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा। आज जब मैं विदाई ले रहा हूं, तो मेरे मन में एक संतोष का भाव है। शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मोहन यादव को राज्य विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद शिवराज सिंह चौहान राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा दिया। राज्य में बीजेपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने ओबीसी नेता और तीन बार के विधायक मोहन यादव (58) को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। चौहान चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।