Get App

'दिल्ली नहीं, छिंदवाड़ा जाऊंगा...' CM की कुर्सी की दौड़ में शिवराज चौहान के इस कदम का क्या है मतलब?

MP Election 2023: इस कदम से चौहान का मैसेज है कि वह पहले से ही 2024 के लिए तैयार हैं, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को कमल नाथ के परिवार से छीनना चाहते हैं, जो राज्य की एकमात्र सीट है। इस सीट को कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीता था। चौहान ने कहा है कि वह मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाना चाहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 6:27 PM
'दिल्ली नहीं, छिंदवाड़ा जाऊंगा...' CM की कुर्सी की दौड़ में शिवराज चौहान के इस कदम का क्या है मतलब?
'दिल्ली नहीं, छिंदवाड़ा जाऊंगा...' CM की कुर्सी की दौड़ में शिवराज चौहान के इस कदम का क्या है मतलब?

मध्य प्रदेश (MP) में BJP की बड़ी जीत के बाद से शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भोपाल में ही रुके हुए हैं। उन्होंने दिल्ली नहीं आने का फैसला किया है। जबिक उनके समकक्ष, जो खुद को मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार के रूप में देखते है, वे दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर चुके हैं। बुधवार को, चौहान कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) जा रहे हैं, जहां BJP 2018 की तरह जिले की सभी सात सीटें हार गई।

इस कदम से चौहान का मैसेज है कि वह पहले से ही 2024 के लिए तैयार हैं, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को कमल नाथ के परिवार से छीनना चाहते हैं, जो राज्य की एकमात्र सीट है। इस सीट को कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीता था।

चौहान ने कहा है कि वह मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाना चाहते हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट 1980 से नाथ का गढ़ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें