मध्य प्रदेश (MP) में BJP की बड़ी जीत के बाद से शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भोपाल में ही रुके हुए हैं। उन्होंने दिल्ली नहीं आने का फैसला किया है। जबिक उनके समकक्ष, जो खुद को मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार के रूप में देखते है, वे दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर चुके हैं। बुधवार को, चौहान कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) जा रहे हैं, जहां BJP 2018 की तरह जिले की सभी सात सीटें हार गई।