MP Election Results 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला है। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य की 230 विधानसभा सीट में से बीजेपी के 163 उम्मीदवार जीत चुके हैं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीट पर जीत दर्ज की है। एमपी ने बीजेपी ने चुनाव से पहले कई दांव लगाए थे। चुनाव प्रचार अभियान के शुरू होने के बाद वोट पड़ने से लगभग 50 दिन पहले 79 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने का बीजेपी का कदम मध्य प्रदेश में उसकी बड़ी जीत की व्याख्या करने वाला लौकिक 'मास्टरस्ट्रोक' साबित हुआ।