MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को रुझानों में पूर्ण बहुमत मिल रहा है। शिवराज सिंह चौहान की निगाहें चौथी बार राज्य की कमान संभालने पर है। बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने के लिए शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) जैसी महिलाओं की योजनाओं पर जोर दे रहे थे। इस योजना के तहत राज्य की गरीब महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देने का प्रावधान है। अब वोटिंग की गिनती के रुझानों में दिख रहा है कि महिलाओं ने बीजेपी को सत्ता में वापसी का आशीर्वाद दिया है।
Ladli Behna Yojana को लेकर हुई थी चुनावी कुश्ती
शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना पर काफी फोकस किया हुआ था। इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देने का प्रावधान है। कांग्रेस ने इसे चुनावी सोप बताया था जिसे विधानसभा चुनाव से महीनों पहले लागू किया गया। वहीं बीजेपी नेताओं के मुताबिक यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पार्टी के काम के अनुरूप है। वोटिंग के ठीक एक दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कांटे की टक्कर, कांटे की टक्कर, लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए। अब रुझानों में यह दिख भी रहा है लाडली बहना ने सभी कांटे निकाल दिए।
'एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी'
230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में सत्ता के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई है। पिछले चुनाव के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ मिलाकर कांग्रेस से अलग होकर 2020 में बीजेपी को समर्थन दे दिया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान फिर से सत्ता में लौटे। अब रुझानों में एक बार बीजेपी की सरकार बन रही है। इस पर शिवराज चौहान ने कहा कि मोदी जी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन में एमपी है।
राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को हुए चुनाव में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई। सुबह 8 बजे से 8.30 बजे के बीच डाक मतपत्रों की गिनती की गई, जिसके बाद अधिकारियों और राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में EVM वाले वोटों की गिनती शुरू हुई।