MP Election result 2023: इंदौर की राऊ विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है। यहां से कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल जीतू पटवारी का नाम शामिल है। उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राऊ विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जा रही थी। पिछले दो बार से यहां पर जीतू पटवारी जीत दर्ज कर रहे थे। लेकिन इस बार जीतू का हार का सामना करना पड़ा है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आने वाली इंदौर-1 सीट भी चर्चित सीटों में शुमार है।