MP Election result 2023: इंदौर के राऊ क्षेत्र में नहीं चला जीतू पटवारी का दांव, जानिए हॉट सीट का हाल

MP Election result 2023: इंदौर में इस समय भाजपा सभी 9 सीटों पर आगे चल रही है। वैसे प्रदेश भर की नजरें इंदौर 1 नंबर और राऊ की सीट पर टिकी हैं। इंदौर-1 में कैलाश विजयवर्गीय बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं जीतू पटवारी हार गए हैं। कुछ देर पहले संजय शुक्ला और जीतू पटवारी मतगणना स्थल से रवाना हो गए हैं

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
MP Election result 2023: जीतू पटवारी को कद्दावर नेता माना जाता है। लेकिन उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है।

MP Election result 2023: इंदौर की राऊ विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है। यहां से कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल जीतू पटवारी का नाम शामिल है। उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राऊ विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जा रही थी। पिछले दो बार से यहां पर जीतू पटवारी जीत दर्ज कर रहे थे। लेकिन इस बार जीतू का हार का सामना करना पड़ा है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आने वाली इंदौर-1 सीट भी चर्चित सीटों में शुमार है।

यहां सत्ताधारी भजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार बने थे। कांग्रेस ने मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया था। अभी कैलाश विजयवर्गीय बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

जीतू पटवारी खेल मंत्री रह चुके हैं


बता दें कि मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस नेता कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे तो जीतू को युवा और खेल मामलों का मंत्री बनाया गया था। जीतू पटवारी को अगली पीढ़ी का नेता और कमलनाथ के बाद उभरता विकल्प माना जा रहा था। लेकिन उनकी खिसकती राजनीतिक जमीन कांग्रेस पार्टी के लिए तगड़ा झटका मानी जा रही है। जीतू पटवारी इंदौर के समृद्ध किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा की पकड़ राऊ विधानसभा क्षेत्र में अच्छी है। हालांकि उनकी उम्मीदवारी का विरोध भी हो रहा था। पार्टी ने 2018 के परिणाम को देखते हुए उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में मधु वर्मा को 102037 वोट मिले थे। वहीं, जीतू पटवारी को 107740 वोट मिले थे। कुल मिलाकर मधु वर्मा की हार 5000 वोटों से हुई थी।

Election Results 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में बड़ा उलट फेर, डिप्टी CM टीएस सिंह देव अंबिकापुर से हारे

राऊ विधानसभा सीट क्यों है अहम?

गौरतलब है कि इस सीट पर हार जीत का अंतर 2008 और 2018 के चुनाव में बेहद कम रहा है। सिर्फ 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतू पटवारी की जीत 20000 से अधिक वोटों से हुई थी। जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। साथ ही राहुल गांधी से उनकी नजदीकियां जगजाहिर हैं। ऐसे में सभी की निगाहें राऊ विधानसभा क्षेत्र के रिजल्ट पर टिकी रहीं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।