MP Election Re-polling: मध्य प्रदेश के अटेर विधानसभा सीट पर आज हो रहा मतदान, जानें क्यों दोबारा हो रही वोटिंग

MP Election Re-polling: विधानसभा सीट पर प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के मंत्री और अटेर के मौजूदा विधायक अरविंद सिंह भदौरिया का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे से है। चुनाव आयोग के अनुसार, मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ, जिसमें 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी

अपडेटेड Nov 21, 2023 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: गोपनीयता भंग होने के कारण पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है (File Photo- REUTERS)

MP Election Re-polling: मध्य प्रदेश में भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मंगलवार को पुनर्मतदान चल रहा है। किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत आने वाले पोलिंक संख्या 3 पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान का समापन शाम 6 बजे होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होने के बाद मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं। मतदान केंद्र पर भारी भीड़ है।

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने गोपनीयता भंग होने के कारण पुनर्मतदान का आदेश दिया क्योंकि 17 नवंबर को चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने किशुपुरा में संबंधित बूथ पर मतदान का वीडियो बना लिया था।

भिंड के कलेक्टर और जिला रिटर्निंग अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पहले कहा था कि मतदान दल के चार सदस्यों को गोपनीयता के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निर्देश के मुताबिक, पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं की मध्यमा उंगली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है।


मतदाताओं को मोबाइल फोन लेकर बूथ में एंट्री नहीं करने दिया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अन्य सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख रोजगार देने और जातीय जनगणना कराने का वादा

विधानसभा सीट पर प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के मंत्री और अटेर के मौजूदा विधायक अरविंद सिंह भदौरिया का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे से है। चुनाव आयोग के अनुसार, मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ, जिसमें 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 21, 2023 11:53 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।