MP Election 2023: बीजेपी ने 82 SC/ST आरक्षित सीट में से 50 जीतीं, पिछले चुनाव से 17 सीटें ज्यादा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को हुए थे और मतगणना तीन दिसंबर को हुई। बीजेपी ने 163 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। कांग्रेस को 2018 में 114 सीट जीती थीं। नतीजों के मुताबिक, BJP ने ST/SC समुदायों के लिए आरक्षित कुल 82 सीट में से 50 पर जीत हासिल की, जबकि पिछले चुनाव में 33 सीट जीती थीं

अपडेटेड Dec 05, 2023 पर 8:17 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: बीजेपी ने 82 SC/ST आरक्षित सीट में से 50 जीतीं

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में शानदार जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए कुल 82 सीट में से 50 पर जीत दर्ज की, जो 2018 की तुलना में 17 ज्यादा हैं। चुनाव नतीजे बताते हैं कि बीजेपी ने राज्य में SC/ST समुदायों के बीच अपना आधार बढ़ाया है। हालांकि, पार्टी के प्रमुख आदिवासी चेहरे और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को हुए थे और मतगणना तीन दिसंबर को हुई। बीजेपी ने 163 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। कांग्रेस को 2018 में 114 सीट जीती थीं।

नतीजों के मुताबिक, BJP ने ST/SC समुदायों के लिए आरक्षित कुल 82 सीट में से 50 पर जीत हासिल की, जबकि पिछले चुनाव में 33 सीट जीती थीं।


इस बार जिन 47 ST आरक्षित सीट पर चुनाव हुए, उनमें से BJP ने 24 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 22 यानी कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में नौ सीटों की नुकसान हुआ। वहीं, 2018 में BJP ने इनमें से 15 सीट जीती थीं।

ST-आरक्षित सीटों में से एक रतलाम जिले की सैलाना, नई चुनावी पार्टी भारत आदिवासी पार्टी को मिली।

SC-आरक्षित 35 सीट में से, BJP 26 पर विजयी हुई, जबकि कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में आठ सीट के नुकसान के साथ नौ पर ही जीत दर्ज कर पाई। वहीं, 2018 में BJP ने 18 सीट जीती थीं।

BJP का आदिवासियों के बीच आधार बढ़ा, लेकिन उनका एक प्रमुख आदिवासी चेहरा केंद्रीय मंत्री कुलस्ते मंडला सीट से चुनाव हार गए।

BJP की राज्य इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी पार्टी को SC/ST समुदायों समेत समाज के सभी वर्गों से प्यार मिला है।

'मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था, न अब हूं' मध्य प्रदेश में कौन बनेगा CM की चर्चा के बीच बोले शिवराज चौहान

 

उन्होंने कहा, "ST/SC समुदायों ने BJP के प्रति अपना प्यार दिखाया है। कांग्रेस ने हमेशा SC/ST प्रतीकों का अपमान किया है और इन समुदायों के हितों की अनदेखी की है, जबकि BJP ने प्राथमिकता के आधार पर काम किया और उनके रोजगार, शिक्षा, बैंक ऋण गारंटी योजनाएं, आदि की व्यवस्था कीं।"

चतुर्वेदी ने कहा कि आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार अधिनियम लागू किया गया है।

उन्होंने कहा, "संत रविदास और आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, रानी दुर्गावती को BJP ने उचित सम्मान दिया।"

राज्य की BJP सरकार ने इस साल अगस्त में सागर में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत रविदास के मंदिर सह-स्मारक की आधारशिला रखी थी।

PTI के मुताबिक, आरक्षित सीट पर पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा, "पार्टी इन सभी बिंदुओं पर समीक्षा कर रही है। समीक्षा के बाद पता चलेगा कि किस वजह से यह स्थिति पैदा हुई।"

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।