MP Poll: वोटिंग के बीच मुरैना में भारी बवाल! दिमनी में झड़प में दो घायल, जौरा और महू में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव

MP Assembly Elections 2023 Voting: मुरैना के पुलिस अधीक्षक (SP) शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली थी। एसपी ने कहा कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में गोलीबारी हुई और किसी को गोली लगी है। उन्होंने कहा कि गोली लगने की खबर गलत है और इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं

अपडेटेड Nov 17, 2023 पर 2:05 PM
Story continues below Advertisement
MP Poll: दिमनी विधानसभा क्षेत्र में पथराव और झड़प की सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में जारी मतदान के बीच मुरैना में भारी हिंसा की खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए। यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के दौरान दिमनी विधानसभा क्षेत्र में पथराव और झड़प की सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि अभी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या हुआ है। यहां दोनों तरफ के घरों के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद है। अनावश्यक तरीके से माहौल खराब करने की कोशिश कुछ लोगों के द्वारा की जा रही है। इस बीच, जौरा विधानसभा के खिड़ोरा गांव में पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। वहीं, महू में तलवारबाजी की खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में एक बजे तक करीब 46 फीसदी मतदान हुआ है।

मुरैना के पुलिस अधीक्षक (SP) शैलेंद्र सिंह ने पीटीआई से कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली थी। एसपी ने कहा कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में गोलीबारी हुई और किसी को गोली लगी है।


उन्होंने कहा कि गोली लगने की खबर गलत है और इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मारपीट में लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया। घटना में अजय शर्मा और रामप्रताप शर्मा नामक दो लोग घायल हो गए।

इस बीच, चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक लगभग 45.40 प्रतिशत वोट पड़े। एमपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।

ये भी पढ़ें- MP Voting: मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान मतदाताओं को मुफ्त में बांटा गया पोहा-जलेबी, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि मतदान अभ्यास के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें बदली गईं। जबकि कुछ अन्य बूथों पर तकनीकी खराबी को ठीक किया गया। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर मतदान निर्बाध रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि वोट डालने वालों में 12.1 प्रतिशत पुरुष हैं, जबकि 11.89 प्रतिशत महिलाएं हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 17, 2023 2:04 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।