मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 13 दिसंबर को होगा। बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद यादव ने सोमवार शाम को पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल के नेता मोहन यादव को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। उन्हें अगले मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति से संबंधित एक पत्र सौंपा।
बीजेपी विधायक दल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में चौहान कैबिनेट के सदस्य यादव को अपना नेता चुना, जिससे उनके अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया। बीजेपी ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी। जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को अपने वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश विधानसभा का नया अध्यक्ष नामित किया। पार्टी नेता शिवराज सिंह चौहान ने X पर यह बात कही। निवर्तमान मुख्यमंत्री चौहान ने X पर यह भी पोस्ट किया कि प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा होंगे।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आने वाले मोहन यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के करीबी हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था और समर्थन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया।
बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक और पार्टी द्वारा नियुक्तं तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा विशेष विमान से भोपाल पहुंची। बीजेपी नेतृत्व द्वारा नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक के भोपाल पहुंचने पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अगवानी की। इस मौके पर कई और नेता भी मौजूद थे।
इसके बाद तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री चौहान के आवास पर पहुंचे। मोहन यादव राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे है और तीन बार उज्जैन दक्षिण से विधायक निर्वाचित हुए है। वे उज्जैन के माधव महाविद्यालय के अध्यक्ष भी रहे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और RSS में जिम्मेदारी निभाई।