Madhya Pradesh assembly elections results: बीजेपी शानदार जीत की ओर, शिवराज सिंह चौहान बोले- 'मोदी के मन में MP और MP के मन में मोदी'

बीजेपी की जीत को लेकर भोपाल में बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। इस पर निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मोदी MP के मन में हैं और मोदी के मन में MP है। बता दें कि अगर बीजेपी एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता में लौटती है तो यह शिवराज सिंह चौहान का चौथा कार्यकाल होगा

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement
भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 153 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।

Madhya Pradesh assembly elections results 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर सत्ता में आती दिख रही है। भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 153 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी की जीत को लेकर भोपाल में बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। इस पर निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मोदी MP के मन में हैं और मोदी के मन में MP है। बता दें कि अगर बीजेपी एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता में लौटती है तो यह शिवराज सिंह चौहान का चौथा कार्यकाल होगा।

शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा, 'मोदी जी MP के मन में हैं और मोदी जी के मन में MP है। उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की, जो लोगों के दिलों को छू गई। ये रुझान उसी का नतीजा हैं। डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने भी लोगों के दिलों को छुआ। मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया...मैंने पहले भी कहा था कि बीजेपी को सहज और भव्य बहुमत मिलेगा क्योंकि हमारे लिए लोगों का प्यार हर जगह दिखाई दे रहा है।'


Election Results 2023 LIVE: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लहराया भगवा, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त

अश्विनी वैष्णव पहुंचे भोपाल

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हुए थे। राज्य में असली टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव भी भोपाल पहुंच गए हैं। उन्होंने राज्य में बीजेपी को शानदार जीत की ओर आगे बढ़ने पर बधाई देते हुए कहा कि यह मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए बड़ी जीत है। बीजेपी सरकार ने काम किया है और लोगों का डबल इंजन सरकार, पीएम मोदी के नेतृत्व और शिवराज सिंह चौहान के प्रदर्शन पर भरोसा है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।