Madhya Pradesh Elections 2023 Voting: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदार होने की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने पहले से ही कहा है कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। इस रेस में न मैं कभी था और न मैं आज हूं। मुझसे तीनों बार पूछा गया। साल 2013 में, साल 2018 में और आज (2023 में) भी... तीनों बार मैंने कहा है कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं।'
सिंधिया ने कहा कि "कुर्सी का रेस कांग्रेस को है।" केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि यह दौड़ देश के विकास और उन्नति की है। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में सभी सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों के लिए पहले ही 7 नवंबर को मतदान हुआ था।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और 3 बजे तक चलेगा। हालांकि, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हो रहा है। चुनावों के बारे में ANI से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है।
बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए किसी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को पेश नहीं किया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुर्सी का रेस सिर्फ कांग्रेस को है।' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उनके कद पर की गई टिप्पणी के बाद उन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अहंकार पर सबक सिखाने से पहले उन्हें आईने में देखना चाहिए।
सिंधिया और प्रियंका गांधी के बीच जुबानी जंग तब शुरू हुई जब कांग्रेस नेता ने बुधवार को अपनी पूर्व पार्टी सहयोगी पर हमला करते हुए कहा कि उनका कद छोटा है लेकिन वह अहंकारी हैं। प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के दतिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'गद्दार' कहा था।
बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा सीटों और मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ बूथों को छोड़कर मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते हैं। पिछले राज्य विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई थी। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
हालांकि बाद में 2020 में तत्कालीन कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 वफादार विधायकों के साथ बीजेपी खेमे में चले जाने के बाद राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम सहित पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।