मध्य प्रदेश (MP) के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) से कुछ घंटे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि नए सीएम राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। चार कार्यकाल पूरा करने के बाद पद छोड़ने वाले पूर्व सीएम के लिए ये एक भावनात्मक क्षण था, जब उन्होंने ये कहते हुए अलविदा कहा, "अब विदा, जस की तस रख देनी चदरिया।"
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य की राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए ये टिप्पणी की। चौहान ने ये भी कहा है कि उन्हें विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री प्रदेश की समृद्धि, विकास और जनकल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
शिवराज ने कहा, "मुझे विश्वास है कि नए सीएम राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्हें बहुत-बहुत बधाई। आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां पहुंच रहे हैं। मैं उन सभी का स्वागत करता हूं।"
इससे पहले मंगलवार को शिवराज चौहान ने कहा कि वह जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मरना पसंद करेंगे और कहा कि राज्य के मनोनीत सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां हासिल करेगा।
'कुछ मांगने जाने से, मैं मरना बेहतर समझूंगा'
भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में, बीजेपी सरकार राज्य में चल रही परियोजनाओं को पूरा करेगी। प्रगति और विकास के मामले में, मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे। मैं उनका समर्थन करता रहूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैं एक बात बहुत खुले तौर पर और विनम्रतापूर्वक व्यक्त करना चाहता हूं, अपने लिए कुछ मांगने जाने से, मैं मरना बेहतर समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।"
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। यादव के अलावा जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ला ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने यादव, देवड़ा एवं शुक्ला को यहां मोती लाल नेहरू स्टेडियम में सुबह साढ़े 11 बजे आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा और दूसरे नेता मौजूद थे।