Indore-1 Vidhansabha MP Election Result 2023 Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों के नतीजों में लोगों की सबसे अधिक दिलचस्पी है, उनमें से एक इंदौर-1 विधानसभा सीट (Indore-1 Vidhansabha Chunav) है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कद्दावार नेता और पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को उम्मीदवार बनाकर उतारा था। उनके सामने कांग्रेस के संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) हैं, जो 2018 में इस सीट से जीतकर विधायक बने थे। संजय शुक्ला को मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिना जाता है। इन दोनों दिग्गज नेताओं के आमने-सामने आने से यह विधानसभा हॉट बन गई थी।
चुनाव आयोग की साइट पर मौजूद सुबह 11:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर-1 विधानसभा सीट के लिए अभी तक 2 राउंट की गिनती हो चुकी है। इसमें बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय 8,586 वोटों से आगे चल रहे हैं। विजयवर्गीय को अभी तक 17,006 वोट मिले हैं। जबकि इसके मुकाबले कांग्रेस के संजय शुक्ला के खाते में अभी तक 8,420 वोट मिले हैं। कुल 20 राउंड के वोटों की गिनती होनी हैं।
बीजेपी सिर्फ इंदौर-1 सीट पर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश राज्य में भी आगे चल रही हैं। सुबह 11:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 230 विधानसभा वाले मध्य प्रदेश में बीजेपी 160 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 66 सीटें जाती दिख रही हैं। बाकी 1 सीट पर बीएसपी और 1 सीट पर भारत आदिवासी पार्टी आगे चल रही थी।
शुरुआती रुझानों में बढ़त के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी जिंदाबाद। कुशल रणनीतिकार देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जिंदाबाद। कुशल संगठनकर्ता, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ता जिंदाबाद।"