'मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था, न अब हूं' मध्य प्रदेश में कौन बनेगा CM की चर्चा के बीच बोले शिवराज चौहान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2023 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के लिए किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया था। मध्य प्रदेश में, बीजेपी को 230 सदस्यीय विधानसभा में से 163 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस को 66 सीट और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली

अपडेटेड Dec 05, 2023 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
मध्य प्रदेश में कौन बनेगा CM की चर्चा के बीच बोले शिवराज चौहान

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कहा कि वह पहले या अब भी, कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2023 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के लिए किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया था।

मध्य प्रदेश में, बीजेपी को 230 सदस्यीय विधानसभा में से 163 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस को 66 सीट और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली। चौहान ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो बयान में कहा, "मैं न तो पहले मुख्यमंत्री का दावेदार था और न ही आज हूं। एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, मैंने हमेशा BJP की तरफ से सौंपे गए किसी भी कार्य को अपनी सर्वोत्तम क्षमता, वास्तविकता और ईमानदारी से समर्पण के साथ किया है।"


चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके चौहान ने कहा कि वह 'भाजपा के कार्यकर्ता' होने के लिए भाग्यशाली हैं।

चौहान ने खुद को पार्टी कार्यकर्ता बताते हुए कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि नरेंद्र मोदी जी हमारे नेता हैं और मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मोदी जी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी हमारे नेता हैं और हमें हमेशा गर्व महसूस होता है और उनके साथ काम करके हमें खुशी हुई।"

मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने BJP को अभूतपूर्व समर्थन दिया।

भोपाल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली नहीं जा रहे हैं।

MP Results 2023: एमपी कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ खड़गे को सौंप सकते हैं इस्तीफा, हार नहीं बल्कि इस वजह से नाराज है आलाकमान

उन्होंने कहा, "कल, मैं छिंदवाड़ा जा रहा हूं, जहां हम (जिले की) सात सीटों में से एक भी जीतने में असफल रहे। मैंने संकल्प लिया है कि BJP मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करे और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें।''

राज्य कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में BJP हार गई।

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में 28 सीटें जीतीं, लेकिन छिंदवाड़ा से कमल नाथ के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने जीत हासिल की।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।