Election Results 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोटों को लुभाने के लिए पार्टियों ने तमाम ऐलान और वादे किए थे। नतीजों को देखकर लगता है कि इन वादों ने चुनाव में अपना असर डाला है। दोनों ही राज्यों में आदिवासी समुदाय की काफी आबादी है। छत्तीसगढ़ में अनसूचित जनजाति (STs) की आबादी करीब 30.6 फीसदी है। वहीं मध्य प्रदेश में इनकी आबादी 21.1 फीसदी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 15 नवंबर को 24,000 करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PM-PVTG) मिशन की शुरुआत की। यह मिशन 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 कमजोर जनजातीय समूहों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। मिशन के तहत, हाशिए की जनजातियों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, शिक्षा, हेल्थकेयर और पोषण तक पहुंच आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।