Motilal Oswal Q3 Results : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज 24 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 191.4 फीसदी बढ़कर 659.87 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 226.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मजबूत नतीजों का असर आज कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिला और इसमें 13% तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 10.44 फीसदी की बढ़त के साथ 1712 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
कम खर्च और अधिक रेवेन्यू के चलते कंपनी के मुनाफे में तेज उछाल देखने को मिला है। ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 65.90 फीसदी बढ़कर 1,784.31 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,075.52 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि उसने सालाना आधार पर 44 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 202 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही कैपिटल मार्केट बिजनेस प्रॉफिट दिया। तिमाही के दौरान कंपनी के एसेट्स और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस का PAT बढ़कर 79 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने शेयरधारकों के लिए 14 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "हमारे कैपिटल मार्केट बिजनेस ने शानदार प्रदर्शन किया है और तिमाही में ऑल टाइम हाई प्रॉफिट दर्ज किया है। कैश और F&O प्रीमियम सेगमेंट में हमारी रिटेल मार्केट शेयर पोजीशन 7.5 फीसदी और 8.1 फीसदी तक मजबूत हुई है।"