VIDEO: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट, देखें वीडियो

Mamata Banerjee Road Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार का बुधवार दोपहर एक्सीडेंट हो गया। TMC प्रमुख को सिर में हल्की चोट लगी है। मुख्यमंत्री को यह चोट उस वक्त लगी जब उनके काफिले की कार एक्सीडेंट का शिकार हुई। ममता बनर्जी को चोट वर्धमान से कोलकाता लौटते वक्त लगी। कोहरे के कारण सीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
Mamata Banerjee Road Accident: कार का अचानक ब्रेक लगने से ममता के माथे में चोट लग गई

Mamata Banerjee Road Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को एक कार हादसे में घायल हो गईं। TMC प्रमुख ममता बनर्जी को सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लग गई। मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब वह बर्धमान से एक बैठक में हिस्सा लेकर कोलकाता लौट रही थीं। सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान कार का अचानक ब्रेक लगने से ममता के माथे में चोट लग गई।

ममता बनर्जी बुधवार को बंगाल के पूर्वी और पश्विमी बर्दवान जिले में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। जानकारी के मुताबिक, बारिश के चलते ममता बनर्जी सड़क के रास्ते कोलकाता लौट रही थीं। इस दौरान रास्ते में विजबिलिटी कम होने और धूंध के कारण यह दुर्घटना हुई। कार के ब्रेक लगाने पर सीएम को सिर में हल्की चोट लगी। मुख्यमंत्री को लगी चोट का एक वीडियो भी सामने आया है।

ममता के बयान से सियासी भूचाल


ममता बनर्जी ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) गठबंधन को एक बड़ा झटका देते हुए बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे। मैं I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।"

ये भी पढ़ें- ममता के बाद केजरीवाल ने भी कांग्रेस की बढ़ाई टेंशन, पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी AAP, बिखरता दिख रहा I.N.D.I.A गठबंधन

ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है। उनकी यह टिप्पणियां तब आई है जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में कहा कि सीटों के बंटवारे पर तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है। बनर्जी ने पूर्वी बर्द्धमान के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, "मैंने सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है।" TMC, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 28 विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. का हिस्सा हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 24, 2024 5:40 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।