Election Results 2023 : सभी चार राज्यों के नतीजे अब साफ हो गए हैं। नतीजों के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने बाजी मारी है। इस बीच, अब चुनाव परिणामों पर तृणमूल कांग्रेस का बयान आया है। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा का शानदार प्रदर्शन भगवा पार्टी की सफलता की कहानी से ज्यादा कांग्रेस की "विफलता" है। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर कहा, “इन तीन राज्यों में यह भाजपा की सफलता से ज्यादा कांग्रेस की विफलता है।”