Election Results 2023 : सभी चार राज्यों के नतीजे अब साफ हो गए हैं। नतीजों के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने बाजी मारी है। इस बीच, अब चुनाव परिणामों पर तृणमूल कांग्रेस का बयान आया है। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा का शानदार प्रदर्शन भगवा पार्टी की सफलता की कहानी से ज्यादा कांग्रेस की "विफलता" है। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर कहा, “इन तीन राज्यों में यह भाजपा की सफलता से ज्यादा कांग्रेस की विफलता है।”
तेलंगाना में कांग्रेस मजबूत
कांग्रेस तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर जीत हासिल करती हुई दिख रही है। घोष ने दावा किया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों के नतीजे कुछ ही महीने दूर लोकसभा चुनाव से पहले एक अहम चुनावी घटनाक्रम है, लेकिन इसका आम चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “टीएमसी वह पार्टी है जो देश में भाजपा को हराने की लड़ाई में नेतृत्व प्रदान कर सकती है।” टीएमसी नेता ने दावा किया कि इन राज्यों में चुनाव जीतने के लिए अन्य पार्टियों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कल्याणकारी योजनाओं को अपनाया है।