छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बार दिवाली और दशहरा का जुमला जोर-शोर से चल रहा है। इसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से हुई, जब उन्होंने जगदलपुर की रैली में कहा कि चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में इस साल तीन बार दिवाली मनाई जाएगी। उनका कहना था कि बीजेपी राज्य में फिर से सत्ता में आ रही है और इस खुशी में ऐसा होगा।