Chhattisgarh Assembly Election 2023: चित्रकूट से हैट्रिक लगाने की तैयारी में कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बैज

छत्तीसगढ़ की चित्रकूट विधानसभा सीट पर 7 नवंबर को चुनाव है। यह एक अर्द्ध-शहरी सीट है। यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सासंद दीपक बैज और बीजेपी उम्मीदवार विनायक गोयल के बीच सीधा मुकाबला है। बैज ने 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में बस्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा और वहां बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार बैज ने 2018 में इस सीट पर 17,770 वोटों से जीत हासिल की थी।

छत्तीसगढ़ की चित्रकूट विधानसभा सीट पर 7 नवंबर को चुनाव है। यह एक अर्द्ध-शहरी सीट है। यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सासंद दीपक बैज और बीजेपी उम्मीदवार विनायक गोयल के बीच सीधा मुकाबला है। बैज ने 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में बस्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा और वहां बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की।

दीपक कुमार बैज ने 2018 में इस सीट पर 17,770 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्हें 49.63 पर्सेंट वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार लच्छूराम कश्यप को 44,846 वोट (33.61 पर्सेंट) वोट मिले थे। बैज द्वारा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राजमन बेंजम (Rajman Benjam) ने जीत हासिल की थी।

बीजेपी ने इस बार विनायक गोयल को मैदान में उतारा है, जबकि बैज जीत का हैट-ट्रिक लगाने की कोशिश में जुटे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,65,327 वोटर हैं, जिनमें 78,161 पुरुष और 87,165 महिला वोटर हैं। राज्य में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में चित्रकूट में रिकॉर्ड 80.32 पर्सेंट वोटिंग हुई थी। इसके अलावा, 2013 में 78.89 पर्सेंट और 2008 में 64.71 पर्सेंट वोटिंग हुई थी।


भारतीय जनता पार्टी ने 2008 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर 9,231 वोटों से जीत हासिल की थी। उस समय पार्टी ने कांग्रेस की प्रतिभा शाह के मुकाबले बैदूराम कश्यप को मैदान में उतारा था। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में मौजूद चित्रकूट विधानसभा सीट को 'मिनी नियाग्रा' के नाम से जाना जाता है। यहां इंद्रावती नदी पर मौजूद झरना तकरीबन 95 फुट की ऊंचाई से गिरता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।