Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने घोषणा की कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत महिलाओं के अकाउंट में हर साल 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के दिन 12 नवंबर को इसकी घोषणा की। बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपए देने का वादा कर चुकी है।