Get App

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को 15,000 रुपये वार्षिक सहायता देगी कांग्रेस सरकार, सीएम बघेल ने किया ऐलान

CG Election 2023: चुनावी राज्य में मुख्यमंत्री की इस घोषणा को BJP के 'महतारी वंदन योजना' का जवाब माना जा रहा है। इस योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया है कि राज्य में पार्टी की सरकार बनी तो प्रत्येक विवाहित महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपए प्रति वर्ष जमा किए जाएंगे। बीजेपी के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि इस घोषणा के बाद पार्टी ने महिलाओं से 'महतारी वंदन योजना' का फार्म भी भरवाना शुरू कर दिया है

Akhileshअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 11:52 AM
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को 15,000 रुपये वार्षिक सहायता देगी कांग्रेस सरकार, सीएम बघेल ने किया ऐलान
CG Election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं के मतों को निर्णायक बताया है

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने घोषणा की कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत महिलाओं के अकाउंट में हर साल 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के दिन 12 नवंबर को इसकी घोषणा की। बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपए देने का वादा कर चुकी है।

बघेल ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपए। न फॉर्म भरें, न लाइन में लगें।" सीएम ने पोस्ट में आगे लिखा, "मेरी माताओं-बहनों! आज देवारी (दिवाली) के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज दिवाली के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध तथा सक्षम देखना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "इसलिए आज इस शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत हम 15 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें