मजदूरों को कैश, गरीबों को 10 लाख तक फ्री इलाज; राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में की वादों की बौछार

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की जनता से बड़ा चुनावी वादा किया। राहुल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है, तो राज्य के सभी गरीबों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी

अपडेटेड Oct 29, 2023 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
राहुल ने कृषि मजदूरों को 7,000 रुपये की जगह 10,000 रुपये सालाना दिए जाने का वादा किया

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की जनता से बड़ा चुनावी वादा किया। राहुल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है, तो राज्य के सभी गरीबों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कृषि मजदूरों को अब सात हजार रुपये के बजाय हर साल 10 हजार रुपये दिए जाने का भी वादा किया। राहुल ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये वादे किए।

राहुल के भाषण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "हमारी गारंटी : डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज देना। वहीं अन्य वर्ग के लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।"

राहुल गांधीने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों की सरकार है, जो उनके दिल की बात सुनती है। कांग्रेस नेता ने कहा, "आपको बोलने की जरूरत नहीं है, आपके दिल की जो आवाज होती है, हम वह सुन लेते हैं। आज सुबह किसानों के साथ, मजदूरों के साथ बघेल जी और मैंने थोड़ा काम किया, बातचीत की। किसानों ने हमसे कहा कि कांग्रेस सरकार ने उनके लिए 5 साल में जो किया है, वह किसी भी सरकार ने नहीं किया है।"


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का काम करने का तरीका देखिए, किसानों और मजदूरों से बात हुई। मजदूरों ने हमें कहा कि सात हजार रुपये (राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि) कम है। गाड़ी में हमारी बात हुई और हमने फैसला कर लिया कि यह अब 10 हजार रुपये हो जाएगी।”

यह भी पढ़ेंGoogle Maps पर अब India की जगह दिखाई दे रहा Bharat, जानिए क्या है अपडेट

मुख्यमंत्री बघेल ने ‘एक्स’ पर बताया, "हमारी गारंटी: राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि को 7000 रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा।”

जाति जनगणना का उठाया मुद्दा

राहुल ने अपने भाषण में कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो देश में जाति आधारित जनगणना की जाएगी।

उन्होंने कहा, "दिल्ली में हमारी सरकार आएगी, तो हम उसी दिन से जातीय जनगणना का काम शुरू कर देंगे। यहां छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आएगी, तो भी जातीय जनगणना उसी दिन शुरू हो जाएगी। कर्नाटक में यह शुरू हो गई है। राजस्थान में शुरू हो गई है। यहां भी काम शुरू कर देंगे।”

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 29, 2023 5:35 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।