Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुंगेली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चुनाव हार रहे हैं। पीएम मोदी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को उठाकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोगों को बताना चाहिए कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले से उन्हें कितना पैसा मिला।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा? बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं।
पीएम मोदी का दावा- चुनाव हार रहे हैं बघेल
पीएम मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हार रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं। उनमें बहुत गुस्सा है। उनको लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल का समझौता हुआ था..लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया तथा लूट के पैसे का अंबार जमा कर दिया। जब ढाई साल पूरे होने का समय आया तब तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी गई। दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया गया और समझौता धरा का धरा रह गया।"
उन्होंने कहा, "आज कांग्रेस के पुराने लोगों में गुस्सा है और छत्तीसगढ़ का हर नागरिक मानता है कि पार्टी के भीतर इतना बड़ा धोखा हो सकता है, वादाखिलाफी हो सकती है तो जनता के साथ वादाखिलाफी होना तय है।" बता दें कि छत्तीसगढ़ में चर्चा थी कि कांग्रेस ने 2018 में सरकार बनने के दौरान मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के बीच ढाई-ढाई का फॉर्मूला तय किया था। हालांकि, इस फॉर्मूले की कांग्रेस के किसी भी नेता ने पुष्टि नहीं की है।
'मुख्यमंत्री के बेटे ने 'सुपर सीएम' बनकर कारोबार चलाया'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यहां (छत्तीसगढ़) के मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) के 'सुपर सीएम' और उसके चहेते अफसरों ने जो जुल्म किया है उससे भी लोगों में नाराजगी है। उनके (मुख्यमंत्री के) बेटे ने 'सुपर सीएम' बनकर जो कारोबार चलाया है उसके कारण यह नौबत आ गई है कि यहां के मुख्यमंत्री का अब MLA बनना भी मुश्किल हो गया है।" उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस का छत्तीसगढ़ से सफाया हो जाएगा। हर जगह यही गूंज सुनाई दे रही है कि तीन दिसंबर को भाजपा आने वाली है।
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता से बाहर होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। पांच साल तक जनता को लूटने वाले कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोगों को बताना चाहिए कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले से उन्हें कितना पैसा मिला।
महादेव सट्टेबाजी घोटाले का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मोदी से इतनी नफरत करती है कि वह मोदी के नाम पर पूरे OBC समुदाय को गाली देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टीकरण के लालच में कुछ भी कर सकती है। पीएम ने कहा, "कांग्रेस को मोदी से नफरत है। उन्हें मोदी की जाति से भी नफरत होने लगी है। पिछले कई महीनों से कांग्रेस मोदी के नाम पर पूरे ओबीसी समुदाय को गाली दे रही है। अदालत के निर्देश के बाद भी उसने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। यह इस बात का उदाहरण है कि उनके मन में ओबीसी समुदाय के प्रति कितनी नफरत है।"
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं। कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा? मुंगेली उन 70 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 20 सीट पर पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था।