Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया है। जिसमें CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। बता दें कि सुकमा एक संवेदनशील इलाका है। जहां पर मतदान कराया जा रहा है। इस आईईडी ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों की ओर से किया गया है। आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।
20 सीटों पर हो रहे हैं मतदान
बता दें कि प्रदेश में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग-राजनंदगांव की आठ सीटें शामिल हैं। पहले चरण में 40 लाख से ज्यादा मतदाता 5,304 मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले राज्य के युवाओं को बधाई दी है। पीएम ने कहा "छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है।
कई VIP उम्मीदवार भी मैदान में
प्रदेश की इन 20 सीटों पर कई VIP उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, कांग्रेस के मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा और मोहन मरकाम जैसे बड़े नाम शामिल हैं। प्रदेश की बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।