Chhattisgarh Chunav Results Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। राज्य के कद्दावर नेता और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (Chhattisgarh Deputy CM TS Singh Deo) चुनाव हार गए हैं। टीएस सिंह देव अंबिकापुर से बीजेपी उम्मीदवार और बिजनेसमैन राजेश अग्रवाल से हार गए हैं। डिप्टी सीएम 157 वोटों से हार गए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत के आंकड़े को प्राप्त करती दिख रही है।
चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 56 सीट पर तथा कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी। राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक-एक सीट पर आगे है।
एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। सुरक्षाबल के जवान राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जिनमें वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिले भी शामिल हैं।
राज्य विधानसभा की 90 सीट के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। मतदान प्रतिशत 76.31 प्रतिशत रहा। मतगणना की शुरुआत में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखा, लेकिन उसके बाद जब बीजेपी लहर चली, तो वह एकदम बहुमत पर आकर रुकी। राज्य में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।