विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को संभालेंगे छत्तीसगढ़ की कमान, दो डिप्टी सीएम सहित ये मंत्री लेंगे शपथ

Chhattisgarh New CM: राजभवन का दौरा करने के बाद अरुण साव ने पत्रकाराों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के अनुसार छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 या 13 दिसंबर को हो सकता है। राज्य में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति की अटकलों पर उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला करेगा

अपडेटेड Dec 12, 2023 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह इस बार विधानसभा स्‍पीकर की भूमिका निभाएंगे

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री सहित करीब एक दर्जन मंत्री भी पद की शपथ लेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आखिरकार राज्य के एक प्रमुख आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया। इसी के साथ ही यह सस्पेंस खत्म हो गया कि राज्य का नेतृत्व कौन करेगा। रविवार दोपहर में रायपुर स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में 54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान 59 वर्षीय साय को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया।

सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) इस बार विधानसभा में स्‍पीकर की भूमिका निभाएंगे। वहीं, अरुण साव (Arun Sao) और विजय शर्मा (Vijay Sharma) छत्तीसगढ़ सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। रमन सिंह मुख्‍यमंत्री के दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि बीजेपी ने विष्‍णुदेव साय पर भरोसा जताया है। विधायक दल की बैठक में रमन सिंह ने ही विष्‍णुदेव साय के नाम का प्रस्‍ताव पेश किया था, जिस पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्‍मति से अपनी सहमति जताई।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भारतीय जनता पार्टी के नामित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रविवार को राज्यपाल को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने साय को BJP विधायक दल का नेता चुना है।


BJP ने रविवार को राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने विष्णुदेव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भारत के संविधान की धारा 164 के तहत उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया और मंत्रिमंडल के गठन के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मांडविया, बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर सहित नवनिर्वाचित विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh New CM: जब अमित शाह ने किया विष्णुदेव साय को 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा

राजभवन का दौरा करने के बाद अरुण साव ने पत्रकाराों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के अनुसार छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 या 13 दिसंबर को हो सकता है। राज्य में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति की अटकलों पर उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला करेगा।

नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बारे में पूछे जाने पर विष्णु देव साव ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह 12 या 13 दिसंबर को होगा. जैसे ही हमें प्रधानमंत्री से समय मिलेगा, तारीख तय कर दी जाएगी।" बीजेपी के एक पदाधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रमुख आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को आज दिन में पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 54 नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना गया।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।