Chhattisgarh Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 4 नवंबर को गरीबों के हक में एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 80 करोड़ गरीबों के लिए उनकी सरकार की मुफ्त राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पीएम ने कथित 'महादेव' सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल पर भी हमला किया और कहा कि उनको बताना चाहिए कि इस मामले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं।
दुर्ग में जनसभा को संबोधित कर रहे थे पीएम मोदी
पीएम मोदी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने दावा किया कि फोरेंसिक विश्लेषण और एक कैश कूरियर के बयान से चौंकाने वाले आरोप लगे हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल को अब तक करीब 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कांग्रेस पर उन्हें और पूरे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय को गाली देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि वह गालियों से नहीं डरते।
कांग्रेस की सरकार ने नहीं छोड़ा लूटने का कोई मौका
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। उन्होंने 'महादेव' का नाम भी नहीं छोड़ा है। अभी दो दिन पहले, रायपुर में ईडी की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई की गई और भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। लोग कह रहे हैं कि यह सट्टेबाजी में शामिल लोगों का पैसा है और उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के गरीबों और युवाओं को लूटकर इकट्ठा किया है। कांग्रेस नेता उसी पैसे से अपना घर भर रहे हैं।
बघेल बताएं दुबई में बैठे आरोपियों से क्या है कनेक्शन
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों से उनका क्या संबंध है। पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार में हर काम में 30 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपना खजाना भरना है। छत्तीसगढ़ कहता है '30 टका कक्का, आपका काम पक्का'।" पीएम ने कहा कि उनके लिए देश में सबसे बड़ी जाति गरीब हैं, और कहा कि वह उनके सेवक हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों पर गरीबों को बांटने और जातिवाद का जहर फैलाने की नई साजिश रचने का भी आरोप लगाया।