Chattisgarh assembly elections results: देश में 4 राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए चुनावों की मतगणना जारी है। मिजोरम के लिए वोटों की गिनती के दिन को 3 दिसंबर से बदलकर 4 दिसंबर कर दिया गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में तो शुरुआती रुझानों से ही बीजेपी आगे चल रही थी। छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस से कांटे की टक्कर मिलने के बाद बीजेपी को बहुमत मिल गया है।
जहां तक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात है तो वह कांग्रेस की ओर से पाटन सीट पर चुनाव जीत गए हैं। उनके सामने उन्हीं के भतीजे विजय बघेल बीजेपी से चुनाव लड़ रहे थे। भूपेश बघेल को 94,847 वोट मिले, जबकि विजय बघेल को 75304 वोट मिले। इससे पहले दोनों चाचा-भतीजा साल 2013 और साल 2008 में भी आमने सामने रहे हैं। 2013 में भूपेश बघेल की जीत हुई थी, जबकि 2008 में विजय बघेल पहली बार विधायक बने थे। साल 2018 के चुनावों में पाटन सीट पर भूपेश बघेल के सामने बीजेपी के मोतीलाल साहू थे।
दो चरणों में पूरा हुए थे चुनाव
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुए थे। पहले चरण के चुनाव 7 नवंबर को और दूसरे चरण के चुनाव 17 नवंबर को हुए थे। दोनों चरणों के दौरान 76.31 प्रतिशत वोटिंग हुई। साल 2018 में यह आंकड़ा 78 प्रतिशत का रहा था। छत्तीसगढ़ में साल 2023 के चुनाव में 4 प्रमुख पार्टियां- कांग्रेस, बीजेपी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी हैं। इसके अलावा कुछ क्षेत्रीय पार्टियां जैसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, हमार राज पार्टी और लेफ्ट पार्टीज भी मैदान में हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जनादेश को मानते हुए पार्टी की हार स्वीकार कर ली। लेकिन उन्होंने यह भी कहा हे कि पार्टी की विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।