CG Election 2023: हाल के सालों में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की अर्थव्यवस्था (Economy) में एक तरह का बदलाव आया है। जिस राज्य की लगभग 30 प्रतिशत आबादी कभी बहुआयामी गरीबी के तहत थी, उसने केवल पांच सालों में ये आंकड़ा घटाकर 16.37 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही अपने राजकोषीय घाटे को भी कंट्रोल में रखा है। लेकिन कांग्रेस (Congress) पार्टी की भूपेश भगेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं के उचित कार्यान्वयन में विफलता के आरोपों से भी जूझ रही है।