CG Election 2023: राजभवन के जरिये राज्यों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही बीजेपी: भूपेश बघेल

CG Election 2023: पंजाब विधानसभा से पारित कुछ विधेयकों की मंजूरी में देरी को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और राज्य की भगवंत मान सरकार के बीच जारी विवाद के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल पर बघेल ने कहा, "प्रधान न्यायाधीश ने (पंजाब के मुद्दे पर) बहुत गंभीर टिप्पणी की है। राजभवन अपने अधिकार का दुरुपयोग ही कर रहा है। पंजाब हो या तमिलनाडु, यहां तक कि छत्तीसगढ़ में भी एक दर्जन विधेयक राजभवन में अटके हुए हैं

अपडेटेड Nov 11, 2023 पर 9:24 PM
Story continues below Advertisement
CG Election 2023: राजभवन के जरिये राज्यों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही बीजेपी: भूपेश बघेल

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी-नीत केंद्र सरकार पर राजभवन के जरिए गैर-बीजेपी शासित राज्यों को नियंत्रित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये तरीका देश और लोकतंत्र के हित में नहीं है। बघेल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ में बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व के चुनाव प्रचार से गायब होने को लेकर निशाना साधा।

पंजाब विधानसभा से पारित कुछ विधेयकों की मंजूरी में देरी को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और राज्य की भगवंत मान सरकार के बीच जारी विवाद के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल पर बघेल ने कहा, "प्रधान न्यायाधीश ने (पंजाब के मुद्दे पर) बहुत गंभीर टिप्पणी की है। राजभवन अपने अधिकार का दुरुपयोग ही कर रहा है। पंजाब हो या तमिलनाडु, यहां तक कि छत्तीसगढ़ में भी एक दर्जन विधेयक राजभवन में अटके हुए हैं।"

उन्होंने कहा कि BJP राजभवन के माध्यम से हर चीज को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, जो देश और लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक है।


Chhattisgarh Elections 2023 : मतदाता घोषणापत्र को गंभीरता से लेते रहे हैं, BJP-Congress में किसका पलड़ा भारी?

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आगामी यात्राओं के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने पूछा, "स्थानीय नेतृत्व कहां है? यह तो गायब है।"

बघेल ने बाद में इस बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया, "प्रदेश बीजेपी के नेताओं की उदासीनता को देखते हुए बीजेपी बाहर के नेताओं को 'इम्पोर्ट' करके ला रही है, लेकिन प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है, इन कमीशनखोरों को फिर से सबक सिखाना है।"

छत्तीसगढ़ की 90-सदस्यीय विधानसभा की 20 सीट के लिए सात नवंबर को वोट डाले गए थे, जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीट पर मतदान होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 11, 2023 9:21 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।