CG Election 2023: अमित शाह का वादा- BJP आई तो 5 साल में छत्तीसगढ़ से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद, महादेव घोटाले का भी किया जिक्र

CG Election 2023: अमित शाह ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बगीचा क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया। शाह ने कहा, "राहुल बाबा हमें कहते थे तिथि कब बताओगे? लो राहुल जी, तिथि बता दी … 22 जनवरी से 24 जनवरी, मुझे मालूम है कि आप दर्शन करने नहीं जाएंगे। बगीचा वाले सभी लोग तो जाएंगे ना?" उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
CG Election 2023 अमित शाह ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा

Chhattisgarh Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो पांच साल में राज्य से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान के उतरने वाले स्थान का नाम 'शिव शक्ति' रखकर भगवान शंकर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्ति की। लेकिन छत्तीसगढ़ की (कांग्रेस) सरकार ने महादेव के नाम पर 'सट्टा' शुरू कर दिया। शाह ने जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में BJP की सरकार बनने के बाद, पांच वर्ष के भीतर राज्य से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा।

इस दौरान अमित शाह ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। शाह ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कांग्रेस अटका रही थी। लटका रही थी.. भटका रही थी। लेकिन नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने राम मंदिर का भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी, 2024 को राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं।"

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले का जिक्र


केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार है, मोदी ने चंद्रयान भेजा चंद्रमा पर, और जहां चंद्र यान उतरा, उस जगह का नाम 'शिव शक्ति पॉइंट' रख कर उन्होंने भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, उन्होंने क्या किया? महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया। शर्म करें, कम से कम महादेव को तो छोड़ देते।" शाह राज्य में कथित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले का जिक्र कर रहे थे।

सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक

उन्होंने राज्य सरकार पर चावल घोटाला और अन्य घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, "यहां का बच्चा बच्चा कह रहा है 'सट्टे पे सट्टा कौन करा रहा, भूपेश कक्का'।" बता दें कि भूपेश बघेल को राज्य में 'कका' कहा जाता है। बीजेपी के पूर्व प्रमुख ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के दौरान देश के असुरक्षित हाथों में होने का आरोप लगाया और कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई।

शाह ने कहा, "जब कांग्रेस की सरकार थी तब रोज पाकिस्तान से आतंकवादी घुस कर हमारे यहां धमाके करते थे। जब मोदी सरकार बनी तब आतंकवादियों ने उरी और पुलवामा में भी हमला करने की कोशिश की लेकिन 10 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया गया।" उन्होंने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के कुछ जिले अभी भी नक्सलवाद का दंश भोग रहे हैं। मैं कह रहा हूं आप डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा) बनाइए, पांच साल में हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे।"

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस आई, तबाही लाई', PM मोदी ने MP के मतदाताओं को चेताया, राम मंदिर का भी किया जिक्र

उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बगीचा क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया। शाह ने कहा, "राहुल बाबा हमें कहते थे तिथि कब बताओगे? लो राहुल जी, तिथि बता दी … 22 जनवरी से 24 जनवरी, मुझे मालूम है कि आप दर्शन करने नहीं जाएंगे। बगीचा वाले सभी लोग तो जाएंगे ना?" उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ। उन्होंने कहा, "हम आदिवासी भाई-बहनों का उनकी सहमति के बिना धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे और उनकी रक्षा करेंगे।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 09, 2023 3:18 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।