राजस्थान, मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ के लिए BJP पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान, कब खत्म होगा CM का सस्पेंस?

BJP Observers: राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को नियुक्त किया गया है। जबकि मध्य प्रदेश की कमान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को सौंपी गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन का काम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम देखेंगे।

अपडेटेड Dec 08, 2023 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
BJP मुख्यमंत्री का चुनाव और विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। पर्यवेक्षक शनिवार या रविवार को तीनों राज्यों के विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे और सबकुछ ठीक रहा तो रविवार को मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा।बता दें कि रिजल्ट आने के बाद से ही तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है। तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं। नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक अब नवनियुक्त विधायकों से बात करेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौपेंगे।

बीजेपी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री का चुनाव और विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान किया। राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को नियुक्त किया गया है। जबकि मध्य प्रदेश की कमान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को सौंपी गई है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन का काम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम देखेंगे। विधानसभा चुनावों में BJP ने मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी है। वहीं कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर कर दिया। तेलंगाना में भी भगवा पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।


भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में गुरुवार हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और 'स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है' के नारे लगाए। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- नरेंद्र सिंह तोमर की जगह अर्जुन मुंडा बने कृषि मंत्री, राजीव चंद्रशेख को मिला ये मंत्रालय

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। अमूमन यह बैठक सत्र के दौरान प्रत्येक मंगलवार को होती है लेकिन इस सप्ताह मंगलवार को यह बैठक नहीं हो सकी थी। बैठकों में पीएम मोदी सहित BJP के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक एवं राजनीतिक अभियानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।