Assembly Elections 2023: सामाजिक समूहों ने विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों से दिव्यांगों की मांगों पर ध्यान देने की अपील की है। दिव्यांगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले समूहों ने राजनीतिक दलों से आगामी विधानसभा चुनावों में ऐसे लोगों की चिंता दूर करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सहानुभूति के नजरिये से देखे बिना उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों से पहले दिव्यांगजनों के अधिकार के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने एक वेबिनार में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने मांग की कि राजनीतिक दल दिव्यांगजनों के एजेंडे को महत्व दें।