Get App

Assembly Elections 2023: 26 दिनों में पीएम मोदी और शाह ने की 108 रैलियां, जानें कैसे दोनों नेताओं ने चुनाव अभियान को दिया धार

Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रैली छत्तीसगढ़ में की थी। इसके बाद उन्होंने दुर्ग, विश्रामपुर, मुंगेली और महासमुंद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ ही वहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा और भ्रष्टाचार एवं कांग्रेस के कुशासन को मुद्दा बनाया

Akhileshअपडेटेड Nov 29, 2023 पर 1:26 PM
Assembly Elections 2023: 26 दिनों में पीएम मोदी और शाह ने की 108 रैलियां, जानें कैसे दोनों नेताओं ने चुनाव अभियान को दिया धार
Assembly Elections 2023: पीएम मोदी ने 40 से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कुछ रोड शो भी किए

Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले 26 दिनों में पांच चुनावी राज्यों में 108 रैलियां और रोड शो में हिस्सा लिया। पार्टी को उम्मीद है कि पीएम मोदी और शाह के इस तूफानी और व्यापक चुनावी अभियान से उसे भरपूर लाभ मिलेगा। खासकर हिंदी-भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी को अधिक उम्मीद है। बीजेपी ने इन राज्यों के चुनावों को पूरी तरह से पीएम मोदी के इर्द-गिर्द केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के आखिरी दौर में 40 से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कुछ रोड शो भी किए।

पीएम मोदी ने की 42 रैलियां

न्यूज 18 के मुताबिक, पीएम मोदी ने 2 नवंबर से 27 नवंबर के बीच पांच चुनावी राज्यों में 42 सार्वजनिक रैलियों और चार बड़े रोड शो के साथ बीजेपी के चुनावी अभियान का नेतृत्व किया। पीएम की अधिकतम रैलियां दो बड़े राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुआ। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जयपुर और बीकानेर में 12 रैलियां और दो रोड शो किए। मध्य प्रदेश में सबसे अधिक उन्होंने 14 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। जबकि मिजोरम में वह किसी  भी चुनावी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

पिछले महीने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में मतदान समाप्त हो चुका है। जबकि तेलंगाना में 30 दिसंबर को मतदान होना है। 3 दिसंबर को पांचों राज्यों में मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी और कहां किसका जादू चला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें