'आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है', पीएम मोदी ने BJP की जीत को बताया ऐतिहासिक

पीएम मोदी ने कहा कि आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है। इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है। हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Election Results 2023: पीएम मोदी ने कहा कि सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं

Assembly Election Results 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शानदार प्रदर्शन पर रविवार को कहा कि आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने माला पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने 2024 की जीत की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। उन्होंने आगे कहा, "आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है...आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि BJP का परचम लहराएंगी। आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है। इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है। हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है। पीएम मोदी ने कहा कि सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो... इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नारीशक्ति का विकास, बीजेपी के विकास मॉडल का मुख्य आधार है। इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों-बेटियों ने भाजपा को खूब सारा आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं आज पूरी विनम्रता से देश की हर बहन-बेटी को यही कहूंगा कि आपसे जो वादे BJP ने किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है। पीएम ने कहा कि आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि बीजेपी ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि देश का युवा ये जानता है कि बीजेपी की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है।

आपको बता दें कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के मुताबिक बीजेपी भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है। वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब है। इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां उसके भारी बहुमत से सरकार बनाने की प्रबल संभावना है।

ये भी पढ़ें- MP Election Results 2023: बुधनी से CM शिवराज की हुई जबरदस्त जीत, कांग्रेस के जीतू पटवारी हारे

पीएम मोदी ने BJP के पक्ष में मतदान करने के लिए तेलंगाना की जनता के प्रति भी आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण के इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति लोगों के समर्थन में जो वृद्धि आई है, वह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।