Image Credit:istock

by Roopali Sharma | AUG  21,  2025

डायबिटिक पेशेंट रहे सतर्क, यदि दिख रहे हैं ये 8 लक्षण!

यदि आपको डायबिटीज है तो ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के इन 8 चेतावनी के लक्षणों को जल्दी पहचानना बहुत जरुरी हैं.

Image Credit:istock

बार-बार पेशाब आना ब्लड शुगर लेवल ज्यादा होने के लक्षण हैं, विशेषकर रात में.

Image Credit:istock

बार-बार पेशाब आना

ब्लड शुगर लेवल ज्यादा होने से शरीर में पानी की कमी के कारण प्यास लगती है.

Image Credit:istock

ज्यादा प्यास लगना

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से शरीर को ऊर्जा नहीं मिलने के कारण थकान महसूस होती है.

Image Credit:istock

थकान और कमजोरी

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से आंखों की रोशनी प्रभावित हो सकती है.

Image Credit:istock

धुंधली नजर

शरीर ऊर्जा के लिए वसा जलाने लगता है, जिससे वजन कम हो सकता है.

Image Credit:istock

वजन घटना

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से घाव भरने में समय लगता है.

Image Credit:istock

घाव भरने में देरी

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से स्किन में खुजली या इन्फेक्शन हो सकता है.

Image Credit:istock

स्किन में खुजली और इन्फेक्शन

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से हाथों और पैरों में सुन्नता हो सकती है.

Image Credit:istock

हाथों और पैरों में सुन्नता

ये ब्लड शुगर बढ़ने के सामान्य लक्षण हैं, कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो आपको चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए.

Image Credit:istock

ध्यान दें

इन 3 चीजों से गायब होगा बालों का जिद्दी डैंड्रफ!
Find out More